देवबंद। देवबंद नगर में आज श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का प्रारंभ कलश यात्रा के साथ शुरू किया गया। कलश यात्रा देवबंद नगर के मुख्य मंदिर श्रीठाकुरद्वारा मेन बाजार से शुरू होकर कथा स्थल दल्लों की धर्मशाला पर पहुंचकर संपन्न हुई।
जिसमें भागवत शिरोधार्य श्रीमती मधु एवं अरुण गोयल ने रखी। ध्वजारोहण श्रीमती संध्या गोयल एवं पंकज गोयल ने किया। कथा स्थल पर दीप प्रज्वलित श्रीमती पिंकी मिश्रा एवं पुष्कर मिश्रा द्वारा किया गया। भागवत के साथ महिलाएं कलश को अपने सिर पर रखकर व हाथों में पकड़कर नगर परिक्रमा में चल रही थी। कथा स्थल पर पहुंचकर कथा वाचक मनोज जी महाराज सहारनपुर द्वारा सुंदर कथा का सुमिरन किया गया। जिस पर श्रद्धालुओं ने राधे-राधे नाम का जप किया।
उन्होंने सभी भक्तों से सात बार घूमकर राधे नाम जपने को कहा। जिस पर सभी ने घूमकर राधे नाम जपा। शोभायात्रा में शामिल होने वालों में संजय गोयल, प्रदीप गोयल, सुधीर गर्ग,जितेंद्र गोयल, सतीश सिंघल ,अनुज गर्ग ,पंकज गर्ग अभिनव ,राकेश सैनी, प्रमोद शर्मा अतुल गोयल, कपिल, संगीत ,मिट्ठू मीरा, विमला, डॉकानता त्यागी मंजू शर्मा ,बिना गर्ग, मधु गोयल, रजनी गोयल, पूनम गोयल, रुकमणी गोयल रेखा, दीपा, संध्या, चित्रा, कविता रानी सैनी, कमलेश गर्ग, विमलेश सैनी आदि सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।