मुजफ्फरनगर -जिला प्रशासन ने एसडी कॉलेज एसोसिएशन को एक बार फिर जवाब देने का समय दे दिया है, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने इस संबंध में लिखित आदेश जारी कर दिया है।
भारतीय जनता पार्टी के नेता श्रीकांत त्यागी पिछले 17 साल से एसडी कॉलेज एसोसिएशन के खिलाफ मुहिम चलाए हुए हैं जिसमें कई बार जांच करा चुके हैं ,उनकी शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने एसडी कॉलेज एसोसिएशन को नोटिस जारी कर दिया था कि यह भूमि जिस पर एस डी कॉलेज मार्केट बना हुआ है, यह नगर पालिका की भूमि है और एस डी कॉलेज एसोसिएशन से यह भूमि वापस लेकर नगर पालिका में निहित कर दी जाएगी, साथ ही 190 करोड रुपए का नोटिस भी जारी कर दिया था, जिसके बाद एस डीकॉलेज एसोसिएशन व इस मार्केट के व्यापारियों में हड़कंप मच गया था।
2 जनवरी को जिला प्रशासन ने एसडी कॉलेज एसोसिएशन को 12 जनवरी तक जवाब देने का समय दिया था ,आज समय देने की अंतिम तिथि थी लेकिन आज भी एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से उत्तर देने के लिए समय मांगा, जिस पर जिला प्रशासन ने 10 दिन का समय और दे दिया है।
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह ने 22 जनवरी तक एसोसिएशन को जवाब देने का समय दिया है। प्रशासन का कहना है हाईकोर्ट में एसोसिएशन इस तर्क के साथ गई थी कि उन्हें सुनवाई का समुचित अवसर नहीं दिया गया है इसलिए नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत के अनुसार उन्हें दो बार समय दे दिया गया है, यदि 22 जनवरी तक भी एसोसिएशन अपने साक्ष्य पेश नहीं करती है तो प्रशासन भूमि को नगर पालिका में निहित कर देगा और एसोसिएशन से वसूली की कार्रवाई की जाएगी।
रॉयल बुलेटिन ने आज सुबह ही ये खबर प्रसारित कर दी थी कि एसोसिएशन को प्रशासन आज फिर समय देने जा रहा है, रॉयल बुलेटिन ने एक बार फिर अपनी खबर की प्रामणिकता सिद्ध की है।