मुजफ्फरनगर। गाजियाबाद में जिला जज अनिल कुमार के साथ वकीलों के विवाद का अभी हल होता नजर नहीं आ रहा है। मुजफ्फरनगर में भी बार संघ ने हड़ताल को जारी रखने का फैसला किया है।
[irp cats=”24”]
गाजियाबाद में जिला जज अनिल कुमार की अपनी अदालत में वकीलों के साथ कहा सुनी हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने जिला जज की अदालत में घुसकर वकीलों पर लाठी चार्ज कर दिया था। जिसको लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों के वकील लगातार हड़ताल पर चल रहे हैं।
इसी मुद्दे को लेकर आज मुजफ्फरनगर में जिला बार संघ की बैठक की गई,जिसने फैसला लिया गया कि वकीलों की कलम बंद हड़ताल जारी रहेगी।
आज की बैठक में यह भी बड़ा फैसला लिया गया कि यदि किसी अधिवक्ता ने हड़ताल का पालन नहीं किया, तो उस पर जुर्माने की जगह 10 साल के लिए उसकी सदस्यता रद्द कर दी जाएगी।