नोएडा। थाना सूरजपुर क्षेत्र के राशीद कॉलोनी सूरजपुर में रहने वाले एक फैक्ट्री मालिक के घर से अज्ञात बदमाशों ने लाखों रुपए कीमत के जेवरात, नगदी और कीमती सामान चोरी कर लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मीरापुर उपचुनाव: जीवनपुरी में सबसे ज्यादा और किशनपुर के बूथ पर पड़े सबसे कम वोट
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि शाहरुख पुत्र साबिर मलिक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह राशिद कॉलोनी सूरजपुर में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 19 नवंबर को 4 बजे के करीब वह तथा उसके परिवार के लोग अपनी फैक्ट्री में किसी काम से चले गए थे। जब वे 5 बजे के करीब वापस आए तो उनकी पत्नी साइना ने देखा कि घर की आलमारी खुली हुई है।
मेरठ में पुलिस बनकर पूर्व पार्षद को ठगा, सोने की चेन, लाकेट और हीरे की अंगूठी लूटी
अलमारी में रखे हुए सोने चांदी के आभूषण नगदी और अन्य कीमती सामान अज्ञात चोरों ने घर से चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।