Tuesday, January 7, 2025

विवाह के उपरांत लड़के-लड़की के जीवन में क्यों आता है परिवर्तन

विवाह के उपरांत लड़के लड़की दोनों की जिंदगी में बहुत बदलाव आ जाता है। जिम्मेदारियां, काम, नौकरी, संबंध, रिश्ते इन सब को निभाने के लिए बहुत धैर्य की आवश्यकता होती है। अगर कभी धैर्य खोने लगा और उसे लगाम न दी तो शादीशुदा जिंदगी को हिचकोले लेने में समय नहीं लगता। फिर उस हिचकोले लेती नाव को संभालना मुश्किल हो जाता है। कभी कभी तो दोनों के बीच दूरी बढ़ती जाती है।

इस तनाव भरे लाइफस्टाइल के बीच अपनी शादीशुदा जिंदगी को महफूज बना कर रखना एक चुनौती है जिसे  स्वीकारते हुए आपने आगे बढऩा है। ऐसे में कुछ अनचाही परिस्थितियों से बचने के लिए हमें ध्यान देना चाहिए कुछ टिप्स पर:-
कभी-कभी छोटी-छोटी बातें इतनी खीज पैदा कर देती हैं कि अगर बाद में शांति से सोचा जाए तो लगता है बेकार इस बात के लिए उलझे थे हम। छोटी छोटी बातें जैसे लाइट खुली छोड़ दी, टूथपेस्ट का ढक्कन खुला छूट गया, झूठे बर्तन रसोई की स्लैब पर रख दिए, फ्लश करना भूल गए आदि खीज भरी बातें कभी-कभी इतनी बड़ी हो जाती हैं कि आपसी मधुर रिश्ते दांव पर लग जाते हैं। अगर इन्हें बड़ा इशू न बनाया जाए तो मामला ठीक रहता है और रिश्ते कूल।

छोटी-छोटी शापिंग अगर कोई पार्टनर अपनी खुशी के लिए करे और अधिक पैसों का नुकसान भी न हो तो उसे फालतू में टोका टाकी कर संबंध खराब न करें। अगर फालतू खर्च करें और अनावश्यक वस्तुएं खरीदी जाएं तो प्यार से बात करें। बड़ी खरीदारी व बड़े फैसले पहले से तय करें। दोनों मिलकर फैसले लें। पाटर्नर को इग्नोर न करें। अगर छोटी-छोटी बातों पर खीजना किसी भी पार्टनर का कम न हो रहा हो तो मैरिज काउंसलर की मदद लें क्योंकि उनका समझाने का तरीका ऐसा होता है कि सोच सकारात्मक होने लगती है।

क्वालिटी टाइम साथ बिताएं। यह सफल विवाह की कुंजी है। उस समय कोई नाराजगी, किसी रिश्तेदार या संबंधियों का गिला शिकवा न हो। बस आप दोनों हेल्दी बातें करें या अपने अच्छे दिनों को याद कर अपने आप को गुदगुदाएं। रिश्तों में मिठास और बढ़ जाएगी। एक दूसरे के अच्छे गुणों को सामने लाएं और प्रशंसा करें।

अगर आप किसी बात पर असहमत हैं तो अपना पक्ष विवेक और प्यार से स्पष्ट करें। पार्टनर को अपना पक्ष बताने का आपको पूरा अधिकार है। अगर फिर भी बात न बने तो जबरदस्ती सहमति न दिखाएं। स्पष्ट करें कि मुझे यह ठीक नहीं लगता, फिर भी आपको जो उचित लगे, करें। ईगो को दरकिनार कर अपनी गलती स्वीकार करें। इससे संबंध सुधरेंगे। पार्टनर भी अपनी गलती को स्वीकारने में शर्म महसूस नहीं करेगा। अपने जीवन में स्पर्श और प्यार रिश्तों को मधुर बनाए रखने के दो औजार हैं। अक्सर शादी के कुछ सालों बाद ये गुम होने लगते हैं। ऐसा न होने दें।

अपना प्यार दर्शाते भी रहें। यह नहीं कि आप प्यार तो करते हैं पर बस मन से। व्यवहार में उसे झलकाएं और देखें कितना आनंद आएगा साथ रहने में। पार्टनर महसूस करेगा कि यह मुझे अभी भी कितना प्यार करता या करती है।
अपने पार्टनर को बदलने की कोशिश न करें। अपने व्यवहार से उसे दिखलाएं कि आप कितने एडजस्टिंग हैं या प्यार से उसे अपना संदेश दें कि आप क्या चाहते हैं क्योंकि जबरदस्ती बदलने की कोशिश से पार्टनर दबा हुआ महसूस करता है। अपनी बातें उस पर जबर्दस्ती न थोपें।
– नीतू गुप्ता

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!