Saturday, November 23, 2024

खतौली नगर पालिका से आरएलडी प्रत्याशी हाजी शाहनवाज उर्फ लालू जीते, पूर्व चेयरमैन पारस जैन चुने गए सभासद

खतौली। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद की मतगणना का परिणाम मतदान के बाद मिले रुझानों के अनुरूप ही रहा। रालोद सपा आसपा गठबंधन प्रत्याशी हाजी शाहनवाज़ लालू ऐतिहासिक जीत दर्ज करके एक बार और पालिका चेयरमैन बनने में कामयाब रहे। पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी उमेश कुमार को करारी हार का सामना करके नंबर तीन पर संतोष करना पड़ा।

इसके विपरीत पूर्व चेयरमैन पारस जैन समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णपाल सैनी भाजपा प्रत्याशी उमेश कुमार पर इक्कीस साबित हुए। कुल पड़े 40823 मतों में से गठबंधन प्रत्याशी हाजी शाहनवाज़ लालू को 16279, निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णपाल सैनी को 10263, भाजपा प्रत्याशी उमेश कुमार को 5977, बसपा प्रत्याशी हाजी इज़हार को 3829, कांग्रेस प्रत्याशी जमील अहमद को 1731, भागीदारी पार्टी की सुमन देवी को 66, निर्दलीय अंकुर को 94, निर्दलीय डॉ अथर को 797, निर्दलीय आसिफ को 372 वोट मिले। 1379 मत निरस्त घोषित किए गए, जबकि 36 मतदाताओं ने किसी भी प्रत्याशी को वोट देना मुनासिब ना समझकर नोटा का विकल्प अपनाया।

इस प्रकार गठबंधन प्रत्याशी हाजी शाहनवाज लालू 6016 मतों से विजयी घोषित किए गए। मतगणना से पूर्व सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई। पोस्टल बैलेट की गिनती में भाजपा प्रत्याशी उमेश कुमार को 11, कांग्रेस प्रत्याशी जमील अहमद को 1, गठबंधन प्रत्याशी हाजी शाहनवाज़ लालू को 7, निर्दलीय कृष्णपाल को 5 मत मिले। गठबंधन प्रत्याशी हाजी शाहनवाज लालू को मिली बढ़त पहले राउंड से लेकर पांचवें राउंड तक बरकरार रही। मतगणना भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई।

अलबत्ता मतगणना के दौरान पुलिस की सख्ती के चलते प्रत्याशियों के अभिकर्ता पानी पीने को भी तरसे रहे। एसडीएम सुबोध कुमार की मौजूदगी में गठबंधन प्रत्याशी हाजी शाहनवाज़ लालू को रिटर्निग ऑफिसर द्वारा जीत का सर्टिफिकेट देते ही कोतवाल संजीव कुमार ने चेयरमैन हाजी लालू को सुरक्षा घेरे में लेकर इनके आवास तक पहुंचाया। इस दौरान हजारों समर्थक हाथों में फूल मालाएं लिए हुए चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू की गाड़ी के पीछे दौड़ते रहे।

दूसरी ओर अपनी हार होती देख बसपा प्रत्याशी हाजी इज़हार अहमद व कांग्रेसी जमील अंसारी दूसरे राउंड की गिनती पूरी होते ही मतगणना स्थल छोड़कर चले गए। इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी उमेश कुमार और पारस जैन समर्थित निर्दलीय कृष्णपाल सैनी की हार होती देख इनके समर्थकों में भारी मायूसी छाई रही।

सभासदों की सूची 

नगरपालिका परिषद खतौली के विजेता सभासदों में वार्ड 1 देवीदास दक्षिणी पुष्पा रानी निर्दलीय प्राप्त मत 427 विजेता, शबनम (बसपा) प्राप्त मत-369 उपविजेता, वार्ड 2 -देवीदास पश्चिमी रीना देवी (निर्दलीय) प्राप्त मत 559 विजेता, प्रभा (निर्दलीय) प्राप्त मत 520  उपविजेता, वार्ड ०3 सैनीनगर मनीषा (निर्दलीय) प्राप्त मत 624 विजेता, पूनम (निर्दलीय) प्राप्त मत 578, वार्ड-०4 सद्दीकनगर सुमन (रालोद  प्राप्त मत-867 विजेता, अजय (एआइएमईएम) प्राप्त मत 56० उपविजेता, वार्ड-5 काशीराम अमित कुमार (निर्दलीय)   प्राप्त मत 733 विजेेता, रिषभ जैन (भाजपा) प्राप्त मत 587 उपविजेता।

वार्ड-०6 गणेशपुरी पारस जैन (निर्दलीय) प्राप्त मत 469 विजेता, अमीर आजम (रालोद) प्राप्त मत 385 उपविजेता, वार्ड-0 7 रामनगर हौली चौक विशाल तोमर (निर्दलीय) प्राप्त् मत 61० विजेता, सर्वेश (भाजपा)प्राप्त मत 516 उपविजेता, वार्ड-०8 लाल मोहम्मद शगुफ्ता प्रवीन (रालोद) प्राप्त मत 827 विजेता, सितारा प्राप्त मत 687 उपविजेता, वार्ड-०9 पाश्र्वनाथ सैनी नगर संतोष गुर्जर   (निर्दलीय) प्राप्त मत 5०5 विजेता, रीता (निर्दलीय) प्राप्त मत 491 उपविजेता, वार्ड1० शीतलानगर मनोज सहरावत (भाजपा) प्राप्त मत 888 विजेता, अनुज सहरावत (निर्दलीय) प्राप्त मत 474 उपविजेता,

वार्ड11- कुंद-कुंद विहार नगर अमित (निर्दलीय) प्राप्त मत 728 विजेता, रेखा (निर्दलीय) प्राप्त मत 715, वार्ड-12 दुर्गापुरी विकास कौशिक (निर्दलीय) प्राप्त मत 887 विजेता, सचिन मंगवानी 424 (भाजपा) प्राप्त मत वार्ड-13 जैन नगर प्राची वर्मा (भाजपा) प्राप्त मत 865 विजेता, जैबूनिशा (रालोद) प्राप्त मत, 39०, वार्ड-14 शिवपुरी आशीष कुमार (निर्दलीय) प्राप्त मत, 392 विजेता, संदीप कुमार (भाजपा) प्राप्त मत 269, वार्ड-15 लाल मोहम्मद-भवानी नगर हारुन (निर्दलीय) प्राप्त मत, 674 विजेता, रेणू (निर्दलीय) प्राप्त मत 439,

वार्ड-16 इस्लामनगर दक्षिणी अफरोज (निर्दलीय) प्राप्त मत, 488 विजेता, गुलफ्शा (कांग्रेस) प्राप्त मत 469, वार्ड-17 मिङ्क9क्च2लाल अशद खान उर्फ शालू (रालोद) प्राप्त मत 4०1 विजेता, हबीबुर्रहमान (निर्दलीय) प्राप्त मत 375, वार्ड-18 शराफान पूर्वी अहतेशाम (निर्दलीय)प्राप्त मत, 46०, विजेता, सलीम (कांग्रेस) प्राप्त मत, 347, उपविजेता, वार्ड-19 इस्लामनगर पश्चिमी असमा परवीन (रालोद) प्राप्त मत, 1०58 विजेता, गुलिस्ता (कांग्रेस)प्राप्त मत, 3०7 उपविजेता,

वार्ड-2० शराफान पश्चिमी सुहाना परवीन (निर्दलीय) प्राप्त मत, 414 विजेता, अरशी (निर्दलीय) प्राप्त मत 4०9 उपविजेता, वार्ड-21 शीतलानगर सद्दाम (रालोद) प्राप्त मत, 684, विजेता, आसिफ (निर्दलीय) प्राप्त मत 376 उपविजेता, वार्ड-22 शराफान पूर्वी नूर अहमद (रालोद) प्राप्त मत, 742 विजेता, राकेश कुमार (निर्दलीय) प्राप्त मत 422 उपविजेता, वार्ड-23 कानूनगोयान सौरभ कुमार (निर्दलीय) प्राप्त मत, 486 विजेता, सादिक अनवर (भागीदारी पार्टी) प्राप्त मत, 258 उपविजेता, वार्ड-24 बालकराम अजय कुमार (भाजपा) प्राप्त मत, 576 विजेता, आमिर (निर्दलीय) प्राप्त मत 4०1 उपविजेता, वार्ड-25 काजियान दानिश (रालोद) प्राप्त मत, 782 विजेता, अनवर कुरैशी (निर्दलीय) प्राप्त मत 582 उपविजेता रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय