देवरिया। जिले की समस्त तहसीलों के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों एवं डॉयट, रामपुर कारखाना में शिक्षकों की उपस्थिति जांचने के लिए संघन अभियान चलाया गया। इसमें कई अध्यापक नदारद मिले। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने समस्त अनुपस्थित कार्मिकों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश के साथ ही स्पष्टीकरण देने को कहा है।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम डायट रामपुर कारखाना का निरीक्षण किया। यहां पर प्राचार्य अनिल कुमार सहित सात प्रवक्ता एवं छह कार्मिक अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित रहने वाले प्रवक्ताओं में धनंजय कुमार चतुर्वेदी, अमित कुमार तिवारी, डॉ जितेंद्र कुमार, सतीश कुमार मिश्र, शिव प्रताप सिंह एवं कुलदीप कुमार शामिल है। इसी प्रकार गजेंद्र राव प्रशासनिक अधिकारी, सुभाष प्रसाद गुप्ता, दयाशंकर गुप्ता, सत्यम श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार मौर्य, विद्यानंद यादव थे।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनपुरा तरकुलवा का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में 205 नामांकित छात्रों के सापेक्ष 69 छात्र उपस्थित मिले। कक्षा चार की अटेंडेंस को विगत दो दिनों से क्लास टीचर द्वारा नहीं भरा गया था। विद्यालय में 12 टीचर तैनात हैं, जिनमें से सभी उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने छात्रों से मिड डे मील के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। छात्रों ने बताया कि आज मेनू के मुताबिक तहरी एवं दूध मिला है। डीएम ने किचन का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर सौरभ सिंह, तहसीलदार सदर व नायब तहसीलदार सदर द्वारा तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत मध्य विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। ऐसे पूरे जिलों में निरीक्षण अभियान चलाया गया, 26 शिक्षक अनुपस्थित मिले हैं।