नयी दिल्ली- केन्द्र सरकार में विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू इसी विभाग में राज्य मंत्री प्रो. एस. पी सिंह बघेल और संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन मेघवाल के विभागों में बदलाव किया गया है।
राष्ट्रपति भवन की गुरुवार को यहां जारी दो अलग-अलग विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की सलाह के अनुसार राष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद में मंत्रियों के बीच कुछ विभागों के पुनर्आवंटन का निर्देश दिया है।
विज्ञप्ति के अनुसार पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का कार्यभार श्री रिजिजू को सौंपा गया है, जबकि श्री मेघवाल को श्री रिजिजू के स्थान पर उनके मौजूदा विभागों के अलावा विधि एवं न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है। श्री बघेल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया है।