मुजफ्फरनगर। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षुओं से प्रशिक्षण का फीडबैक लिया है और प्रशिक्षुओं से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया।
राजकीय आईटीआई लखनऊ में गंदगी दिखने पर अधिकारियों पर नाराजगी जताई । उपस्थिति रजिस्टर चेक कर कार्मिकों की उपस्थिति का अवलोकन किया। प्रधानाचार्य आईटीआई लखनऊ के देर से आने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की, भविष्य में ऐसा फिर से होने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
राजकीय आईटीआई लखनऊ को और बेहतर करने हेतु अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।