मेरठ। मेरठ शहर के व्यस्त इलाके सोतीगंज में ई-रिक्शा चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार दंपती घायल हो गए। घायल दंपति ने जब ई रिक्शा चालक से विरोध जताया तो ई-रिक्शा चालक ने अभद्रता कर दी। इस दौरान ई-रिक्शा चालक के पक्ष में दो युवकों ने बाइक चालक से मारपीट की। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस एक युवक को पकड़कर थाने ले गई।
गंगानगर के बक्सर निवासी अमर बेटे आर्यन और पत्नी वर्षा के साथ दोपहर दिल्ली रोड पर आए थे। सोतीगंज के पास मुर्गा मार्केट में एक ई-रिक्शा चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें दंपति घायल हो गए।
युवक अमर ने विरोध किया तो चालक ने अभद्रता कर दी। आसपास खड़े दो युवक ई-रिक्शा चालक के पक्ष में आ गए और बाइक सवार अमर से मारपीट शुरू कर दी। पत्नी ने बचाने का प्रयास किया तो उससे भी अभद्रता की। सूचना पर पहुंची पुलिस एक युवक को थाने ले आई। सदर बाजार थाना प्रभारी देव सिंह रावत का कहना है कि उनके मेरे संज्ञान में नहीं है।