Monday, June 17, 2024

मुज़फ्फरनगर में नितिन पटेल और सोमेंद्र तोमर का किया स्वागत, बीजेपी सरकार की 9 साल की उपलब्धि पर की चर्चा

मुज़फ्फरनगर- भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में  वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता ममता अग्रवाल के सौजन्य से मूलचंद रिसोर्ट पर गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और मुज़फ्फरनगर के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र सिंह का स्वागत किया गया।
बीजेपी नेत्री ममता अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर  मुख्य अतिथि के रूप में गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। जिनके द्वारा सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के
9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताया गया। इस अवसर पर  जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डी के शर्मा , जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीर पाल निर्वाल, पूर्व विधायक उमेश मालिक, प्रमोद ऊटवाल समेत समस्त वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मूल चंद रिजॉर्ट के डायरेक्टर दीप अग्रवाल ने बताया कि विगत वर्षों में भाजपा सरकार के ईमानदार नेतृत्व में देश ने उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है और एक ईमानदार एवं पारदर्शी सरकार देने का अपना वादा पूर्ण किया है।
कार्यक्रम में रचना अग्रवाल,विनीत कात्यायन, बिजेंद्र पाल, अभिषेक गुर्जर, रेणु गर्ग, डा तुलसी भारद्वाज, साधना सिंघल, सुधीर खटीक, प्रवीण शर्मा, ,रोहिल बाल्मिकी, विजय सैनी, रोहताश पाल समेत पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय