मेरठ । बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी को सोमवार को करारा झटका लगा। याकूब के बेटे फिरोज उर्फ भूरा ने मकान की सील तोड़ दी। उसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी गैंगस्टर के मुकदमे में इस समय सोनभद्र जेल में बंद है। जबकि याकूब के बेटे फिरोज उर्फ भूरा को गैंगस्टर के मुकदमे में कुछ दिन पहले ही जमानत मिली है। इसी तरह से याकूब के दूसरे बेटे इमरान कुरैशी को भी कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। अल फहीम मीट प्रकरण में याकूब के कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय बहलीम में स्थित मकान पर पुलिस ने सील लगा दी थी।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने जिस मकान को सील किया था। भूरा ने उसी मकान की सील तोड़ दी है। पुलिस सराय बहलीम स्थित मकान पर पहुंची तो वहां पर सील टूटी हुई मिली। सोमवार को इस पर फिरोज उर्फ भूरा के खिलाफ कोतवाली थाने में आईपीसी की धारा 488 और धारा 188 में मुकदमा दर्ज किया गया है।