Friday, April 18, 2025

दिल्ली की सड़कों से हटाए जाएंगे मियाद पूरी कर चुके वाहन, परिवहन विभाग के आदेश पर शुरू हुआ अभियान

नई दिल्ली। अपनी मियाद पूरी कर चुके वाहन अब दिल्ली की सड़कों से हटाए जा रहे हैं। जिन वाहनों की मियाद निकल चुकी है, ऐसे वाहनों को सड़कों से हटाने के लिए दिल्ली परिवहन विभाग ने यातायात पुलिस व एमसीडी के साथ मिलकर वाहनों के जब्तीकरण का अभियान शुरू किया है।

दिल्ली में जनवरी तक करीब 54 लाख वाहन ऐसे हैं जिनकी मियाद पूरी हो चुकी है। राजधानी की सड़कों से ऐसे 54 लाख वाहनों को हटाया जाएगा।

गौरतलब है कि दिल्ली में 10 साल पुराने डीजल वाहनों और 15 साल पुराने पेट्रोल, सीएनजी वाहनों को सड़क पर चलने की मंजूरी नहीं है। परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों का डाटा तैयार कर लिया है। राजधानी दिल्ली में करीब 54 लाख वाहन ऐसे हैं जो अपनी मियाद पूरी कर चुके हैं।

दिल्ली की किसी भी 60 मीटर से कम चौड़ी सड़क पर कोई ऐसा वाहन खड़ा मिलता है, तो उस पर यातायात पुलिस और एमसीडी कार्रवाई करेगी। प्रवर्तन टीम ने इस संबंध में कार्रवाई भी शुरू कर दी है। 3 दिनों की कार्रवाई में करीब 150 वाहनों को जब्त कर के स्क्रेप करने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि सार्वजनिक स्थान पर वाहन खड़ा मिलने पर उसे जब्त किया जाएगा। पुराना वाहन सड़क पर चलते हुए पकड़ा गया तो चालान के साथ उसे जब्त किया जाएगा। 60 मीटर से कम चौड़ी सड़क पर पुराना वाहन खड़ा मिलता है तो उसे भी जप्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  'रणतुंगा' को मिली प्रशंसा से गदगद रणदीप हुड्डा, बोले- 'शानदार अनुभव'
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय