नोएडा। थाना फेस-2 क्षेत्र के नयागांव से 22 जून को अगवा हुए 6 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद करने के बाद उसको अगवा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से पुलिस ने फिरौती के रूप में ली गई 30 हजार रुपये की नकदी, घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन आदि बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय ) अनिल कुमार यादव ने बताया कि नया गांव में रहने वाले हरवीर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके 6 वर्षीय बेटे ने अज्ञात व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने अपहृत बच्चे को घटना के 12 घंटे बाद सकुशल बरामद कर लिया था।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अगवा किए गए बच्चे को 30 हजार रुपए की फिरौती लेकर छोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि बच्चे को अगवा करने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई थी। डीसीपी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक और उनकी टीम ने सेक्टर 37 बाटैनिकल गार्डन के पास से 6 वर्ष के बच्चे को अगवा करने वाले वरुण पुत्र बृजेश निवासी जिला हरदोई को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी बच्चे के पिता की दुकान पर आता- जाता था। वहीं पर उसने बच्चे को अगवा करने की योजना बनाई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी अपने लिए नई मोटरसाइकिल खरीदना चाहता था। इसलिए उसने बच्चे को अगवा किया। उन्होंने बताया कि इसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।