मुजफ्फरनगर। जिले के एसएसपी संजीव सुमन के द्वारा लगातार जनपद में चलाए जा रहे अपराधों के खिलाफ अभियान को लेकर चरथावल थाना प्रभारी राकेश शर्मा के निर्देशन में सूचना मिलने पर नाबालिग बालिका से बलात्कार करने वाले एक अभियुक्त कल्लू उर्फ गौरव पुत्र किशोर निवासी गांव पिपल्हेरा जिला थाना तितावी को पुलिस ने रोनी हर्जी पुर नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है जिसे पुलिस के द्वारा जेल भेज दिया है।
इस संबंध में सीओ सदर यतेंद्र सिंह नागर ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया है।
इसकी सूचना मिलते ही थाना चरथावल में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी कल्लू उर्फ़ गौरव पुत्र किशोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।