बुलंदशहर – उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर सिकंदराबाद कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह रोडवेज की बस ने एक ई-रिक्शा और भैसा बुग्गी में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गयी और रिक्शा में बैठी तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि आज सुबह साढे आठ बजे के आस पास सिकंदराबाद क्षेत्र के ग्राम पिलखनवाली से कुछ महिला मजदूर धान लगाने के लिए ई रिक्शा से खेतों पर जा रही थीं तभी गांव बिलसुरी के पास पीछे से आ रही रोडवेज बस ने ई-रिक्शा को ओवरटेक करने के प्रयास में टक्कर मार दी ।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ग्राम बिलसुरी निवासी ई रिक्शा चालक लालाराम की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा रिक्शा में बैठी तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई है। वही आरोपी बस चालक मौके से बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले फरार बस चालक की तलाश कर रही है । घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है
ग्रामीणों के अनुसार ओवरटेक के दौरान यह हादसा हुआ ।