Friday, April 18, 2025

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने चैकिंग के दौरान बीस लाख के कैश समेत तीन को पकड़ा, आयकर विभाग की टीम के सुपुर्द किए

मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्कूटी से बरामद किये 20 लाख रुपये व राजस्थान के रहने वाले 3 व्यक्तियों को आयकर विभाग के सुपुर्द कर दिया है, जिसमें आयकर विभाग की टीम जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में सभी थानाक्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में रात्रि को थाना नई मण्डी पुलिस की एक टीम गांधी कॉलोनी में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

इसी दौरान एक संदिग्ध स्कूटी सुजूकी यूपी 12 बीएल 3197 को चेकिंग के लिए रोका गया। स्कूटी पर तीन व्यक्ति सवार थे। पुलिस द्वारा संदिग्धों से पूछताछ करते हुए चेक किया गया, तो स्कूटी सवार व्यक्तियों से एक पिट्ठू बैग बरामद किया गया, जिसमें 20 लाख 20 हजार 450 रुपये नगद बरामद हुए। बरामद रुपयों के विषय में जानकारी की गयी, तो तीनों व्यक्ति बरामद रुपयों व आय के साधनों के सम्बन्ध में कोई ठोस जानकारी नही दे सके, जिस पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा आयकर विभाग ऑफिस मेरठ से सम्पर्क किया गया तथा अग्रिम कार्यवाही के लिए बरामद रुपये व तीनों व्यक्तियों को आयकर विभाग की टीम के सुपुर्द किया गया।

पूछताछ में तीनों ने अपने नाम सुनील पुत्र महेश निवासी तेजरसर बीकानेर राजस्थान, रामअवतार शर्मा पुत्र लाल सिंह निवासी तेजरसर बीकानेर, राजस्थान व धीरज पुत्र राधेश्याम निवासी तेजरसर बीकानेर, राजस्थान बताया है। इस सफलता में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी थाना नई मण्डी व उपनिरीक्षक जोगेन्द्र पाल सिंह व थाना नई मण्डी की टीम शामिल रही।

यह भी पढ़ें :  'पहले क्षत्रिय समाज का अपमान, अब कांशीराम का उड़ा रहे मजाक', भाजपा का अखिलेश पर वार
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय