शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर थाना पुवायां क्षेत्र में बुधवार दोपहर दुकान के अंदर सर्राफा व्यापारी के सौतेले भाई ने संपत्ति के विवाद में उसे गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहा इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार वाजपेई ने बताया कि थाना पुवायां क्षेत्र के गांव कसबरा आढ़त निवासी बद्री प्रसाद ने दो शादियां की । पहली पत्नी से अमित और दूसरी पत्नी ने संकल्प को जन्म दिया।दोनो सौतेले भाईयों के बीच पिता की प्रापर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके चलते अमित गुप्ता ने अपने सौतेले भाई संकल्प गुप्ता (28) को संपत्ति के विवाद में सर्राफा दुकान के अंदर गोली मार दी।
पुलिस ने घायल अवस्था में संकल्प को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया ,जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।पुलिस ने पुवायां थाने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी अमित गुप्ता को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।