मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में सपा नेता की बर्फ फैक्ट्री में छापा मारकर 45 नहीं 60 लाख की बिजली चोरी का खुलासा करने का दावा किया है। आरोप है कि चेकिंग को प्रभावित करने के लिए प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव भी कर दिया गया।
वही हापुड़ प्रवर्तन दल के एई एससी यादव ने बताया कि प्रबंधक निदेशक डिस्कॉम, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय समेत रेड टीम के साथ रुडक़ी रोड पर छापा मारा गया। अयान पुत्र राशिद सिद्दकी की बर्फ फैक्टरी में 53 किलोवाट भार चलता पाया गया है। जिसमें चेकिंग को प्रभावित करने के लिए प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव भी कर दिया गया। इससे भी चेकिंग नहीं रुकी तो फैक्टरी संचालक ने खुद को हार्ट अटैक का दर्द होने की बात कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस और स्थानीय विजिलेंस की देखरेख में चेकिंग पूरी की गई, फैक्टरी में करीब 60 लाख की बिजली चोरी होती मिली। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। जहा टीम में एसडीओ आईपी सिंह, अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार, अवर अभियंता विजय कुमार कुशवाहा, शफीक अहमद, महेशपाल सिंह, रमनजीत सिंह, मुकेश मुकिम, शेर सिंह राणा, लवलेश, सुमित, नीरज, सपना रानी शामिल रहे।