Monday, April 28, 2025

रोटरी क्लब मुजफ़्फ़रनगर मिडटाउन ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित किया

मुजफ्फरनगर । रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन द्वारा रोटरी मंडल 3100 के राष्ट्र निर्माता शिक्षक सम्मान कार्यक्रम कैंपेन के अंतर्गत एक कार्यक्रम एक कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित किया, जिसके मुख्य अतिथि मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी रहे ।

इस कार्यक्रम में 67 शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष रो० प्रगति कुमार सी०ए० ने डॉ राधाकृष्णन के जीवन से जुड़ी बातें बताई, जिनकी स्मृति में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। उन्होंने शिक्षकों का समाज व राष्ट्र के उत्थान में सहयोग का महत्व बताया एवं उनका आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के चैयरमैन डॉक्टर सुभाष चंद्र कुलश्रेष्ठ जी को शिक्षा के क्षेत्र में अति विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया, डी० ए० वी० कॉलेज के ललित कला विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष डॉ महावीर प्रसाद जी को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया विभिन्न शिक्षण संस्थानों से जुड़े सभी शिक्षकों को पटका पहनकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया , कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष रो० निशाकं जैन ने किया, क्लब सेक्रेटरी रो० राजकुमार गुप्ता जी ने बताया की रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिड टाउन समय-समय पर इस प्रकार के सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करता रहता है।

[irp cats=”24”]

उल्लेखनीय है रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिड टाउन को मंडल का सबसे प्रतिष्ठित क्लब होने का गौरव है प्राप्त है। वरिष्ठ समाज सेवी सुरेंद्र अग्रवाल, मंडल के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेट्री जनरल रो० सुनील अग्रवाल, रो० पंकज जैन, रो० उमेश गोयल, रो० विपुल भटनागर, रो० राजेश जैन (गर्ग डुप्लेक्स), रो० अंकित मित्तल, रो० शैलेंद्र शर्मा, रो० सुशोभ बिंदल, रो० सुनील गर्ग, रो० कौशल कृष्ण, रो० राकेश राठी आदि उपस्थित रहे । अंत में क्लब सचिव रो० राजकुमार गुप्ता एडवोकेट ने सभी का धन्यवाद प्रेषित किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय