गाजियाबाद। गाजियाबाद में स्वाट टीम ग्रामीण जोन और भोजपुर पुलिस टीम ने विद्युत लाइनों से तार चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 6 अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। इनके 5 अन्य साथी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
पकड़े गए आरोपियों के पास से 2 कटर, एक प्लास, एक हथौड़ा, एक ब्लेड, तार को नीचे खींचने वाली बेल्ट, 2 कट्टे एल्युमिनियम और लोहे का मुड़ा हुआ तार, 6 बंडल एलटी. लाइन और दो बंडल हाईटेंशन लाइन बिजली के तार बरामद किए गए हैं।
जब्त माल की कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने चुडियाला में भटजन चौराहे के पास से 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उनकी शिनाख्त नरेंद्र उर्फ चचा, चिन्दी उर्फ जगत उर्फ मामा, सलमान, मनोज, नावेद और इंतजार के रूप में की गई है।
चिन्दी उर्फ जगत उर्फ मामा (गैंग सरगना) के खिलाफ मेरठ, हापुड, गाजियाबाद और बुलंदशहर में बिजली तार चोरी, मारपीट, जानलेवा हमला और धोखाधड़ी के एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।