नई दिल्ली। यूपी के विकास के लिए केंद्र सरकार ने 17,939 करोड़ रुपये की विशेष सहायता दी है। इस धनराशि से प्रदेश में उद्योग, लोक निर्माण विभाग की योजनाएं, परिवहन, गृह, अन्य मूलभूत सुविधाओं के विकास आदि से जुड़ी योजनाओं को सरकार आगे बढ़ाएगी। 50 साल के लिए केंद्र सरकार ने यह धनराशि ऋण के रूप में यूपी को दिया है, जिसका कोई ब्याज नहीं लेगी। जिसमें पहली किस्त 11,259 करोड़ रुपये यूपी को मिल भी गए हैं।
वही प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि केंद्र से स्वीकृत विशेष सहायता राशि में से करीब 11,259 करोड़ रुपये यूपी को मिल भी गए हैं। आवंटित धनराशि का 75 फीसदी उपभोग हो जाने के बाद शेष धनराशि भी मिल जाएगी। बताया कि केंद्र सरकार ने राज्यों के विकास के लिए इस वित्तीय वर्ष में एक लाख करोड़ विशेष सहायता के रूप में देने का प्राविधान किया है। जिसमें से सबसे अधिक यूपी को मिला है। वर्ष 2022-23 में विशेष सहायता के रूप में यूपी को महज 6512 करोड़ रुपये मिले थे। उसके मुकाबले इस वित्तीय वर्ष में करीब तीन गुनी अधिक राशि मिली है।