Saturday, April 12, 2025

संसद के विशेष अधिवेशन में मराठा समाज को मिले न्याय: उद्धव ठाकरे

मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि संसद के विशेष अधिवेशन में केन्द्र सरकार को अध्यादेश पारित कर मराठा समाज सहित अन्य समाज के लोगों को न्याय देना चाहिए।

उद्धव ठाकरे रविवार को जलगांव में सरदार वल्लभ भाई पटेल और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमाओं का अनावरण करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मराठा समाज के लोग शांतिपूर्वक जालना में आंदोलन कर रहे थे, लेकिन सरकार के इशारे पर पुलिस ने आंदोलनकारियों पर लाठी चार्ज किया। इतना ही नहीं कश्मीर में जिस तरह आतंकवादियों पर छर्रे वाली गोली चलाई जाती है, सरकार के इशारे पर वही गोली आंदोलनकारियों पर चलाई गई। ठाकरे ने कहा कि जिस तरह से जनरल डायर ने जलियां वाला बाग में नरसंहार किया था, उसी तरह सरकार ने जालना कांड किया है। ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री को सब जगह जाने की फुर्सत है, लेकिन वे अब तक जालना में जाकर मराठा समाज के शांतिपूर्वक आंदोलनकारियों से नहीं मिले। मराठा समाज के लोग आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे हैं। केंद्र सरकार को संसद में आरक्षण की सीमा बढ़ाकर मराठा सहित अन्य कई जाति और समाज के लोगों को न्याय देना चाहिए।

यह भी पढ़ें :  कुणाल कामरा को पुलिस ने भेजा तीसरा समन, पूछताछ के लिए बुलाया
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय