Wednesday, April 16, 2025

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी पर मुसीबतों का पहाड़, ‘टीकू वेड्स शेरू’ की रिलीज डेट टली

ऐसा लगता है जैसे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। जहां एक तरफ उनकी निजी जिंदगी सोशल मीडिया पर छाई हुई है, वहीं दूसरी तरफ सुनने में आ रहा है कि अब उनके प्रोजेक्ट्स पर भी असर पड़ने लगा है।

चर्चा है कि अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘टीकू वेड्स शेरू’ की रिलीज टालने का फैसला लिया है।

इस बारे में खुलासा करते हुए एक सूत्र ने बताया कि इस साल की शुरुआत में अमेज़न प्राइम वीडियो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके 2023 में रिलीज होने वाली कई शो और फिल्मों की घोषणा की थी।

उनमें से नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर ‘टीकू वेड्स शेरू’ भी थी। हालांकि, किसी तारीख की घोषणा नहीं की गई थी, लेकिन प्राइम वीडियो ने दावा किया था कि फिल्म इस साल रिलीज होगी। अब अमेजन ने फिल्म की रिलीज टालने का फैसला लिया है।

टीकू वेड्स शेरू को एक रोमांटिक ड्रामा और एक डार्क व्यंग्य फिल्म कहा जाता है। कंगना रनौत द्वारा निर्मित और मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले साई कबीर द्वारा लिखित और निर्देशित, टीकू वेड्स शेरू में अवनीत कौर और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

यह भी पढ़ें :  'रणतुंगा' को मिली प्रशंसा से गदगद रणदीप हुड्डा, बोले- 'शानदार अनुभव'
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय