चरथावल। क्षेत्र के गांव कान्हाहेड़ी में श्मशान घाट की भूमि पर करीब 2० वर्ष से अधिक से किए गए अवैध कब्जे को राजस्व एवं चकबंदी विभाग की टीम ने बुधवार को ग्राम प्रधान संजय सैनी एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में जेसीबी चलवाकर अवैध कब्जे को हटवा दिया।
चरथावल ब्लाक क्षेत्र के ग्राम कान्हाहेड़ी में लगभग सात बीघा शमशान की भूमि पर लगभग बीस वर्षों से भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखा था। लगातार ग्रामीणों एवं प्रधान के द्वारा बार-बार अधिकारियों से भी शिकायत की गई, लेकिन अधिकारी भी उनकी शिकायत नहीं सुन रहे थे।
वही ग्राम वासियों का कहना था कि उनके श्मशान घाट पर अवैध कब्जा होने से वह अंतिम संस्कार करने को भी लेकर भी परेशान है। राजस्व विभाग के कानूनगो कैलाश चन्द व लेखपाल रवि चक्रवर्ती के नेतृत्व में पहुंची राजस्व टीम ने प्रधान संजय सैनी एवं ग्रामवासियों प्रदीप शर्म, संजय शर्मा, बोधराम शर्मा, संजय सैनी, अरविंद प्रहलाद सैनी, सोमबीर सैनी, बबली, जसपाल, सौरव सैनी, अनिल आदि की मौजूदगी में अवैध कब्जा की गई भूमि पर जेसीबी चलवाकर अवैध कब्जे को हटवा दिया।