Saturday, April 12, 2025

नॉएडा में हनी ट्रैप कांड में होटल मैनेजर समेत 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, फर्जी सिपाही निकला पुलिस मित्र !

नोएडा। थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-56 में स्थित एक गेस्ट हाउस में अपनी महिला मित्र के साथ गए एक युवक के साथ कथित रूप से मारपीट कर, उससे रंगदारी में 3.50 लख रुपए मांगने के मामले में घटना में शामिल कथित सिपाही के बारे में पुलिस को अहम सुराग मिला है।

जांच में पुलिस को पता चला है कि कथित सिपाही खोड़ा में रहने वाला पुलिस मित्र है। उसका नाम सुनील तिवारी है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

बताया जाता है कि वह गेस्ट हाउस के संचालक संतोष कुमार सिंह के साथ मिलकर गेस्ट हाउस में आने वाले प्रेमी जोड़ों के साथ मारपीट कर उनसे रंगदारी वसूलता था।

सेक्टर-12 में रहने वाले एक युवक ने थाना सेक्टर-58 में 12 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह तनुजा नामक एक युवती से परिचित है। दोनों एक दूसरे की सहमति से मिलते जुलते थे।

उसका आरोप है कि 9 फरवरी को वह तनुजा के साथ सेक्टर-56 के एक गेस्ट हाउस में गया। जब वह तनुजा के साथ कमरे में था तभी एक कथित रूप से सिपाही उसके कमरे में दाखिल हो गया, तथा वह उसकी अश्लील वीडियो बनाने लगा।

पीड़ित युवक ने कहा कि दोनों सहमति से आए हैं। यह सुनते ही सिपाही मारपीट करने लगा।  पीड़ित का आरोप है कि तभी गेस्ट हाउस का मालिक संतोष कुमार सिंह वहां पर आ गया। दोनों ने मिलकर मारपीट की और उससे 20 हजार रुपए व मोबाइल फोन छीन लिया।

आरोप है कि दोनों ने मिलकर पुलिस से बचाने के लिए 3.50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। युवक ने जब इतने पैसे देने में खुद को सक्षम नहीं बताया तो उसके मोबाइल से आरोपितो ने एक लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में पैथोलॉजी लैबों पर स्वास्थ्य विभाग ने मारे छापे, टीम ने 3 लैब कर दी सील

थाना प्रभारी विवेक त्रिवेदी ने बताया कि इस मामले में गेस्ट हाउस के मालिक संतोष कुमार, कथित सिपाही सुनील तिवारी और उनकी साथी युवती  के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में पुलिस आरोपियों के काफी करीब पहुंच चुकी है। गेस्ट हाउस चलाने वाले संतोष के इशारे पर ही इस तरह की घटनाओं को पूर्व में भी गेस्ट हाउस में अंजाम दिया जाता रहा है। संतोष व उसका साथी गेस्ट हाउस आने वाले कपल्स की वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसों की वसूली करते हैं।

बताया जाता है कि गेस्ट हाउस में पुलिसकर्मी बनकर पहुंचने वाला व्यक्ति मूल रूप से अयोध्या का रहने वाला है और हाल में खोड़ा में रह रहा है। संतोष के इशारे पर यह व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहनकर कपल्स के कमरे में आ धमकता है। यह फर्जी पुलिसकर्मी कपल्स के कमरे में जबरन घुसकर उनकी वीडियो बना लेता है और उसे वायरल करने का भय दिखा कर धन उगाही करता है। अगर कोर्ई कपल्स इनका विरोध करता है तो यह मारपीट करने से भी गुरेज नहीं करते हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय