मेरठ। मेरठ में किसानों ने किनौनी मिल से सेंटर हटवाने और गन्ना भुगतान की मांग को लेकर गन्ना भवन में हंगामा कर दिया। गन्ना किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष बिजेंद्र प्रमुख के नेतृत्व में किसान गन्ना भवन पहुंचे।
किसानों ने कहा कि मिल पर किसानों का 300 करोड़ बकाया है। हर बार यही हाल रहता है। किसान मिल से सेंटर हटाने की मांग पर अड़े रहे। इसे लेकर किसानों ने हंगामा किया और भवन में स्थित सभागार की कुर्सियों पर चढ़ गए। किसानों ने गन्ना सुरक्षण की बैठक मंडल स्तर पर कराने, भुगतान न करने वाले मिल पर कारवाई करने आदि मांगें रखीं। उन्होंने एक ज्ञापन भी उप गन्ना आयुक्त राजेश मिश्रा व जिला गन्ना अधिकारी दुष्यंत कुमार को सौंपा। इस दौरान काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।