नयी दिल्ली – कार्तिक आर्यन अभीनित फिल्म ‘शहजादा’ के निर्माताओं ने धुंआधार प्रचार कार्यक्रमों के साथ देश भर में अपनी जगह बनाने के बाद अब दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर इस फिल्म के प्रचार का दमदार आगाज कर दिया है।
कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म ‘शहजादा’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म का गाना ‘कैरेक्टर ढीला 2.0’ रिलीज किया गया।
पिछले दिनों दिल्ली के इंडिया गेट पर ‘शहजादा’ का टाइटल ट्रैक लॉन्च हुआ। ‘शहजादा’ की झलकियां अब दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर भी जगमगा उठी हैं।
कार्तिक कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और अपनी आगामी फैमिली एंटरटेनर के लिए प्रमोशन की होड़ में हैं। जैसे-जैसे रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है,मेकर्स दर्शकों को बांधे रखने के लिए हर सभंव कोशिश कर रहे हैं।
हाल ही में, कार्तिक ने प्रतिष्ठित बुर्ज खलीफा पर प्रचार की जिम्मेदारी ली और फिल्म का प्रमोशनल टीज़र दिखाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, “शहजादा जैसा महसूस हो रहा है.. दुनिया के शीर्ष पर, शाब्दिक रूप से #बुर्जखलीफा।”
रोहित धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक, कृति सनोन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर हैं। यह फिल्म 17 फरवरी को रिलीज होने वाली है।