हरिद्वार। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज 1 अक्टूबर को सफाई अभियान का आह्वान किया था इसलिए भारत स्काउट एंड गाइड्स स्थानीय संगठन हर की पौड़ी पर पंडित वीरेंद्र तिवारी एडवोकेट के नेतृत्व में अस्थि प्रभाव घाट,नाई घाट,शिव पुल नाईसोता घाट, एवं संजय पुल आदि पर गहन सफाई अभियान चलाया गया।
भारत स्काउट एंड गाइड्स के पदाधिकारी वीरेंद्र तिवारी, आदर्श पाल सिंह तोमर, विजय शेट्टी, मनोज सिरोही,अमरीश रस्तोगी, राजेन्द्र प्रसाद,मनीष रस्तोगी,मनीष शर्मा, रणजीत सिंह, मानवेंद्र वर्मा, विकास गिरी,संस्था के स्वयंसेवक,सफाई कर्मचारी एवं अन्य पदाधिकारी ने सफाई अभियान में भाग लिया ।
सफाई अभियान देखकर हरिद्वार की जनता ने भारत स्काउट एंड गाइड्स लोकल संगठन हर की पौड़ी हरिद्वार की भूरी भूरी प्रशंसा की।