चेन्नई। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में भारत का पहला मैच आज ऑस्टेलिया से है। मैच में ऑस्टेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम गेंदबाजी करेगी।
मैच में भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाजी शुभमन गिल नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह ईशान किशन ओपनिंग करने उतरेंगे। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहा है। ऐसे भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में तीन स्पिनरों को मौका दिया है। रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव के साथ रविचंद्रन अश्विन को भी प्लेइंग 11 में शामिल किया है। वहीं ऑस्टेलियाई टीम में एडम जम्पा मुख्य स्पिनर के रूप में शामिल हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा।