Friday, September 20, 2024

सहारनपुर में महाराजा अग्रसेन जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा में वैश्य समाज के सैकडों लोग हुए शामिल

सहारनपुर। महानगर में आज महाराजा अग्रसैन की जयंती पर अग्रवाल वैश्य समन्वय समिति के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा निकली। जिसमें जिले भर के वैश्य समाज के सैकडों गणमान्य लोग मौजूद रहे। दोपहर को शुरू हुई शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस अग्रवाल धर्मशाला पर संपन्न हुई।
शोभायात्रा में प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री संजय गर्ग, नकुड पालिका के अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता, ईश्वर गोयल, प्रदीप मित्तल एडवोकेट, अरविंद गोयल, महावीर प्रसाद, सुरेश चंद अग्रवाल, अनिल सिंघल, सुनील गुप्ता, पंकज गर्ग,  पवन गोयल, प्रोफेसर योगेश गुप्ता, रवि कुमार, दिनेश गुप्ता, बृजेश गुप्ता, राजीव गोयल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। इससे पूर्व अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षक, मेधावी छात्र, पत्रकार एवं प्रशासनिक अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एसपी देहात सागर जैन, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सिंघल, जिला सूचना अधिकारी दिलीप गुप्ता को भी सम्मानित किया गया।
वक्ताओं ने महाराजा अग्रसैन के बारे में कहा कि वह सूर्यवंशी क्षत्रिय राजा थे। उनका जन्म द्वापर युग के अंतिम चरणों में हुआ था। वह भगवान श्रीकृष्ण के समकालीन थे। उनके पिता राजा वल्लभ देव भगवान श्रीराम के पुत्र कुश के वंशज थे। वह सूर्यवंशी राजा मानधाता के भी वंशज थे। अग्रसैन ने 18 गोत्र की स्थापना की। जो ऋषियों के नाम पर आधारित है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय