Thursday, April 17, 2025

शामली में पुलिस ने किया युवक की हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

शामली। शामली जनपद की थाना भवन थाना पुलिस ने बीते हफ्ते हुए एक युवक की कोर्ट से आते समय गोलियों से भूनकर हत्या के मामले में तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार और अन्य कुछ सामान भी बरामद किए है। जब कि तीन ओर आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कानूनी कार्यवाही शुरु कर दी है।

आपको बता दें कि मामला जनपद के थाना भवन थाना क्षेत्र के गांव मंटी हसनपुर का है। जहां पर बीते 10 अक्टूबर को कोर्ट से आते वक्त प्रशांत नाम के युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगो के नाम दर्ज मुकदमा दर्ज किया है जिसमे आज पुलिस और जिले की SOG टीम ने सयुक्त छापेमारी कर के तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी रोहित कुमार ,अमित कुमार ,और अक्षय  कुमार तीनो संगे भाई निवासी मंटी हसन पुर के रहने वाले हौ जब कि अनिकेत अंकित ओर आदेश फरार बताये गये हौ। वही इस मामले में पुलिस अधिकारी ओपी सिंह का कहना है कि थाना भवन थाना क्षेत्र के गांव मंटी हसनपुर में 10 अक्टूबर को शाम के समय एक व्यक्ति प्रशांत की हत्या कर दी गई थी। जिसमें पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए पीड़ितों तो की तहरीर पर नाम दर्ज मुकदमा दर्ज किया था।जिसमें आज पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पहले मृतक की रेकी कराई गई थी इसके बाद उसकी मौका पाकर सुनसान जगह पर हत्या की थी पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अन्य तीन फर्क चल रहे आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें :  जलालाबाद में जनता की समस्याओं के समाधान के लिए विधायक प्रतिनिधि घोषित

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय