Sunday, April 27, 2025

जलालाबाद में जनता की समस्याओं के समाधान के लिए विधायक प्रतिनिधि घोषित

जलालाबाद। थानाभवन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशरफ अली खान ने क्षेत्र की जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं जनसंपर्क को मजबूत करने के उद्देश्य से रालोद युवा मोर्चा के क्षेत्रीय महासचिव अभिषेक राणा पुत्र रमेश सिंह को अपना विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया है।

 

 

[irp cats=”24”]

 

अभिषेक राणा को मिली इस जिम्मेदारी से राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई है। इस अवसर पर विधायक अशरफ अली खान ने कहा कि, “मेरी अनुपस्थिति में अभिषेक राणा जनता की समस्याओं को सुनेंगे, उनका समाधान करेंगे, बोर्ड मीटिंग में भाग लेंगे और अधिकारियों से मिलकर जनहित से जुड़े कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। वह एक कर्मठ और समर्पित युवा नेता हैं, जो लगातार पार्टी हित में सक्रिय रहते हैं। उनके नियुक्त होने से क्षेत्र की जनता को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।”

 

 

 

 

वहीं, विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने पर अभिषेक राणा ने विधायक का आभार जताते हुए कहा, “मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा। जनहित से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।”
अभिषेक राणा की नियुक्ति पर कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय