नोएडा। नोएडा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल टावरों से आरआरयू, बैट्री व अन्य कीमती सामान चोरी करने वाले 5 अंतरराज्जीय शातिर बदमाशों को थाना सेक्टर-24 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से चोरी किये हुए 5 टावरों के आरआरयू व 2 टावर बैट्री व चोरी करने के उपकरण बरामद हुआ है।
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि काफी दिनों से विभिन्न मोबाइल टावरों के संचालकों द्वारा थाने में शिकायतें कि जा रही थी थाना क्षेत्र सहित अन्य जगहों से उनके मोबाइल टावरों से आरआरयू, बैट्री व अन्य कीमती सामान चोरी हो रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले की खुलासे के लिए कई टीम गठित की गई। जिसमें आज सफलता मिली है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अश्वनी पुत्र सत्यपाल, विनोद पुत्र देसराम, कपिल पुत्र गया प्रसाद, जितेन्द्र पुत्र खूबचन्द्र तथा रिजबान पुत्र निजामुद्दीन है। उन्होंने बताया कि बदमाशों को टी-प्वाइंट सेक्टर-54 से सेक्टर-57 की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे व निशादेही से 05 टावर आरआरयू व 02 अदद टावर बैट्री व चोरी करने के उपकरण बरामद हुए।
उन्होंने बताया कि सभी शातिर चोर मोबाइल कम्पनियों एयरटेल, वोडाफोन, इंडस टावर में टेक्नीशियन व हेल्पर की नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि अभियुक्तगण चोरी किये गये आरआरयू व बैट्रियांे को सस्ते दामों पर कबाडी रिजवान को बेच देते हैं। अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है। बदमाशों ने नोएडा एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल टावरों से चोरी की काफी घटनाएं की है।