मुजफ्फरनगर। जिले में दीपावली के त्यौहार को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से कड़े कदम उठाए हैं। सीओ मंडी रूपाली राव के नेतृत्व में आदर्श कॉलोनी में एक मकान में छापेमारी की गई, जहां अवैध रूप से भारी मात्रा में पटाखों का भंडारण किया गया था।
पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए, उन्होंने पाया कि मकान मालिक के पास पटाखों का लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने सभी पटाखों को कब्जे में लेकर सील कर दिया है। सीओ राव ने बताया कि बरामद किए गए पटाखों की कीमत लगभग 60 से 65 हजार रुपये है, और विधि कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि दीपावली जैसे त्यौहार के दौरान रिहायशी इलाकों में पटाखों का निर्माण और भंडारण करना अपराध है, जिससे अप्रिय घटनाएं हो सकती हैं। इसीलिए छापेमारी की जा रही है और मकान मालिक के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। बरामद पटाखों में लगभग दो से ढाई कुंतल बारूद हो सकता है।