Monday, December 23, 2024

दिल्ली से एक दर्दनाक कहानी, नहीं मिली थी एम्बुलेंस, ऑटो वाले ने भी उतारा, ई-रिक्शा में डालकर बेटा ले गया मां का शव

नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में मंगलवार शाम को एक 32 वर्षीय ई-रिक्शा चालक अपनी मां का शव ले जाता मिला। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। शाम करीब सात बजे पुलिस को फोन आया कि एक व्यक्ति ई-रिक्शा में एक शव ले जा रहा है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ में पता चला कि ई-रिक्शा चालक का नाम बेगमपुर निवासी जगदीश है। जब वह गंगा राम रोड से पटेल नगर की ओर जा रहा था, तब एक राहगीर की नजर उस पर पड़ी।

अधिकारी ने कहा, उसने पुलिस टीम को बताया कि उसने अपनी 65 वर्षीय मां धनवती देवी को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया था और शाम को उन्हें छुट्टी दे दी गई। उसकी मां लंबे समय से बीमार चल रही थी। आज वह अपनी मां को ई-रिक्शा में बांदा (उत्तर प्रदेश) ले जा रहा था, जहां उनका मूल स्थान है।

उसकी मां के शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं पाई गई है। हालांकि शव को आरएमएल अस्पताल में रखवा दिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, पोस्टमॉर्टम किया जाएगा और उससे और पूछताछ की जा रही है और उसके बयान का सत्यापन किया जा रहा है। ऐसा लगता है कि जगदीश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय