मुजफ्फरनगर। जनपद के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-58 पर आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जिस हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उधर, घटना के विरोध में लोगों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया, जिसे पुलिस ने समझा-बुझाकर खुलवा दिया।
जानकारी के मुताबिक मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव जोहरा निवासी दीपक और शेखर महिंद्रा एजेंसी के पास सड़क क्रॉस कर रहे थे। इसी दौरान मुजफ्फरनगर की तरफ से मंसूरपुर की ओर आ रहे रोड़ी से भरे ट्रक ने बाइक सवार दोस्तों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दोनों छात्र बताए जा रहे हैं। वे गर्मी की छुट्टियों में मुजफ्फरनगर में किसी फैक्टरी में काम कर रहे थे।उधर, घटना के विरोध में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया। पुलिस ने दोनों मृतक युवकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही शुरु कर दी।