नोएडा। थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के छिजारसी गांव में रहने वाली एक महिला ने मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। बताया जा रहा है कि विवाहिता ने परिवारिक कलह से परेशान होकर आत्महत्या की है। इसके अलावा नोएडा के विभिन्न जगहों पर रहने वाले नव विवाहिता समेत 4 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि छिजारसी गांव में रहने वाली रानी पत्नी धर्मवीर 30 वर्ष मूलनिवासी जनपद अलीगढ़ ने पंखे से फंदा लगा लिया। इस घटना में उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची उपनिरीक्षक विशाखा गर्ग ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई। इस मामले में मृतका के परिजनों द्वारा थाने में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रीम कार्रवाई की जायेगी।
मुज़फ्फरनगर में भूमि विवाद को लेकर तनाव, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
जानकारी के अनुसार नोएडा के विभिन्न जगहों पर रहने वाले नव विवाहिता समेत 4 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। थाना सेक्टर-142 क्षेत्र में रहने वाली संजीदा खातून पुत्री मोहम्मद मुस्लिम उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम शाहदरा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र में रहने वाले संजीव दत्त पुत्र दत्त शर्मा उम्र 57 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वहीं थाना फेस- वन क्षेत्र में रहने वाले सीताराम पुत्र मिस्त्री उम्र 50 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इसके अलावा थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में रहने वाले विनोद ढाक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मौत के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस सभी शवों का पोस्टमार्टम करवा रही है।