गुरुग्राम। डेटिंग ऐप के माध्यम से दोस्ती करके हनी ट्रैप में फंसाकर रुपये ऐंठने के मामलों में एक युवती व उसका साथी पुलिस द्वारा रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया दोनों आरोपियों से पूछताछ में कई अन्य मामलों का भी खुलासा हुआ है।
पुलिस थाना डीएलएफ. फेस-3 में एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि बम्बल ऐप पर चेटिंग करते हुए बीनीता कुमारी नामक एक युवती से उसकी दोस्ती हुई थी। 28 मई 2023 को उस युवती ने उसे सेक्टर-23 गुरुग्राम में एक होटल में ले जाकर उसे बियर पीने के लिए उत्साहित किया। उसने कुछ गलत होने का आभास होने पर बियर पीने से इन्कार कर दिया व होटल से बाहर आ गया।
बाद में उस युवती ने फोन करके कहा कि उसके द्वारा उसके साथ गलत व्यवहार व छेड़छाड़ की गई थी। युवती ने उसके खिलाफ थाना डीएलएफ फेज-3 में शिकायत देने की धमकी देकर डराया। उसके बाद उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर उससे 5 लाख रुपए देने की मांग की। बाद में 2 लाख रुपयों में मामला तय हुआ। अब 7 जून 2023 को पीडि़त ने उस युवती के साथी को 50 हजार रुपए दे दिए। बाकी के रुपए शाम के समय देने का आश्वासन दिया। उसके बाद पीडि़त ने पुलिस थाना डीएलएफ फेज-3 में शिकायत दे दी।
एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक, एसीपी ईस्ट डा. कविता व एसीपी पटौदी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने बीनीता नामक युवती के साथी को बाकी रुपये लेते साईं मंदिर के पास मोलसरी मार्केट से रंगे हाथों काबू किया। आरोपी युवक की पहचान महेश फोगाट निवासी गांव भालोट जिला रोहतक के रूप में हुई है। उससे 50 हजार रुपये की नकदी भी बरामद कर ली गई। युवक को काबू करने के बाद आरोपी युवती बनीता कुमारी को भी काबू कर लिया गया।
युवती बिहार की व युवक है रोहतक का
पूछताछ में खुलासा हुआ कि युवती मूल रूप से बिहार की रहने वाली है। वह एक प्राइवेट आईटी कम्पनी में बतौर एडवाईजर काम करती है। वर्तमान में गुरुग्राम में ही रहती है। इस युवती का साथी आरोपी महेश फोगाट दिल्ली में एक एनजीओ चलाता है।
पहले भी कई लोगों को बनाया है ठगी का शिकार
गुरुग्राम पुलिस के पास 6 जून 2023 को भी इसी प्रकार के 2 मामले आए थे, जिसमें एक युवती डेटिंग ऐप के माध्यम से पहले तो युवकों से दोस्ती करती तथा बाद में उनके विरूद्ध बलात्कार, छेड़छाड़ आदि के मुकदमें दर्ज कराने का भय दिखाकर उनसे मोटी रकम ऐंठती थी। इन मामलों में यह खुलासा हुआ है कि बिनीता कुमारी ने ही ठगी की थी। ये दोनों आरोपी करीब एक दर्जन लोगों को हनी ट्रैप का शिकार बना चुके हैं। गुरुग्राम में अब तक इनके खिलाफ चार केस दर्ज हैं।