नोएडा । जनपद गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत सोमवार को सायरन- हूटर लगाकर, पुलिस कलर लगाकर तथा निजी वाहनों पर उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार लिखकर चलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 379 लोगों का चालान काटा गया है।
पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने एवं बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु गौतम बुद्ध नगर पुलिस 11 जून से 25 जून तक विशेष अभियान चला रही है, जिसके तहत अवैध रूप से लाल नीली बत्ती लगाने वाले, हूटर सायरन लगाने वाले, एवं दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर पुलिस कलर का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इसके तहत हूटर सायरन लगाकर चलने वाले 64 वाहनों के खिलाफ आज कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि अपने वाहनों पर पुलिस कलर लगाने वाले 17 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि अपने वाहनों पर अवैध रूप से उत्तर प्रदेश शासन एवं भारत सरकार लिखने वाले 298 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि ड्रंकन ड्राइविंग के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत 14 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई, जबकि 6 वाहनों को सीज किया गया।