फिरोजाबाद। थाना जसराना पुलिस टीम ने होमगार्ड विभाग में पैसे लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार युवक पिछले डेढ़ वर्ष से फरार था।
थाना एका क्षेत्र के गांव गोविंदपुर निवासी उमेश, थाना रामगढ़ के गांव शेखूपुर निवासी शहबाज व रोविश ने जनपद एटा के थाना बागवाला के गांव कनपुर निवासी भगवान सिंह एवं उसके दो बेटों अंकित एवं सचिन के खिलाफ जुलाई 2023 में
संभल हिंसा में सीओ अनुज चौधरी को गोली मारने की हुई थी कोशिश, आरोपी सलीम दिल्ली से गिरफ़्तार
थाना जसराना में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि पिता_पुत्रों ने मिलकर होमगार्ड में नौकरी लगवाने के नाम पर 3 लाख रुपये लिए थे। आरोपियों ने तीनों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया। धोखाधडी होने की जानकारी होने पर पीड़ितों ने आरोपियों से पैसे वापिस मांगे तो देने से मना कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
थाना प्रभारी जसराना शेर सिंह ने पुलिस टीम के साथ रविवार को एक आरोपी भगवान सिंह को मुस्तफाबाद रोड़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया। इस सम्बंध में प्रभारी
ओयो होटल में कमरा लेने से पहले कपल्स को दिखाना होगा सर्टिफिकेट, मेरठ में लागू किया गया नया नियम
निरीक्षक जसराना शेर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर रुपए लेकर होमगार्ड की नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र देने का आरोप था। आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। दो फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।