गाजियाबाद। पीएम व कांशीराम आवास योजना के मकान दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अशोक निवासी सुदामापुरी को क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में अन्य लोगों की भूमिका की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने इसमें ठगी का शिकार हुए लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं।
मुज़फ्फरनगर में हिन्दू समाज उतरा सड़कों पर, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार पर उठाई आवाज
एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि 12 फरवरी 2024 को थाने में कई लोगों ने शिकायत दर्ज कराई कि अशोक ने अपनी जान पहचान सरकारी विभागों में होने का दावा किया। उसने पीएम व कांशीराम आवास योजना के मकानों का उनके नाम आवंटन कराने का भरोसा दिया और इस एवज में उनसे लाखों रुपये ले लिए। आरोपी ने उनको फर्जी आवंटन पत्र भी दे दिए। वह आवंटन पत्र लेकर आवास पर गए तो पता चला कि वहां पहले से किसी का कब्जा है।
गुजरात के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को महाकुंभ का निमंत्रण देने पहुंचे मंत्री कपिल देव व एके शर्मा
जब उनको सालों गुजरने के बाद भी आवास नहीं मिला तो उन्होंने शिकायत दी। मामले की जांच करने के पर पता चला कि आरोपी ने मोटी कमाई करने के बाद ऐशोआराम में रकम उड़ा दी थी। वह क्रॉसिंग रिपब्लिक का अपना घर छोड़कर नोएडा चला गया। पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी को दबोच लिया।