Friday, April 11, 2025

नोएडा में तेज रफ्तार वाहनों का कहर, 6 की मौत, 7 घायल, पुलिस आरोपी वाहन चालकों की तलाश में जुटी

नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के विभिन्न जगहों पर रहने 6 लोगों की सड़क हादसों में मौत हो गई है। वहीं एक छात्रा समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर घटना कि रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी वाहन चालकों की तलाश कर रही है।

 

 

 

जानकारी के अनुसार थाना दादरी क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक अज्ञात शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई। थाना दादरी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर-126 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में राजीव कुमार पुत्र जगबीर उम्र 41 वर्ष की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

 

 

थाना बिसरख क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में रणजीत राम उम्र 60 वर्ष की मौत हो गई है। थाना जेवर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में देवी राम पुत्र 49 वर्ष की मौत हो गई है। थाना ईकोटेक तीन में विशाल शुक्ला पुत्र सुरेंद्र शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका भाई स्कूटी पर सवार होकर सैनी गांव के पास से जा रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने उसे टक्कर मार दिया। इस घटना में उसके भाई अभिषेक की मौत हो गई है। पुलिस पीड़ितों की शिकायत पर पांचों घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें :  केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने स्टार्टअप महाकुंभ की सफलता पर जताई खुशी, अगले महाकुंभ को और भी बड़ा बनाने का किया वादा

 

 

 

इसके अलावा अन्य सड़क हादसों में एक छात्रा समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। थाना जेवर में अजय पुत्र रामदास शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अंकित उर्फ होरीलाल, धर्म दत्त तथा खुशीराम आदि ने एक सुनियोजित साजिश के तहत अपनी कार से उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। इस घटना में उसे तथा उसके भाई विजय को गंभीर चोट आई।

 

 

थाना रबूपुरा में संतोष पत्नी महेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 8 वर्षीय पोती मीनाक्षी स्कूल से पढ़कर घर वापस आ रही थी, तभी दीपक पुत्र प्रेम पाल ने तेजी और लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया।
थाना दादरी में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि फॉर्च्यूनर कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।
 

थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि विक्रांत पंथी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका छोटा भाई मानिक पंथी जो गलगोटिया यूनिवर्सिटी में जॉब करता है, वह बाइक पर सवार होकर वहां से अपने घर आ रहा था, तभी सुपरटेक गोल चक्कर के पास फॉर्च्यूनर कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया।

 

 

 

उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार इस घटना में उसके भाई को गंभीर चोट आई उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में दीपांशु राघव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक अज्ञात कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए दादरी टोल प्लाजा के पास उसकी बाइक में टक्कर मार दिया।

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद में वाहन चोरों पर पुलिस का शिकंजा, चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार

 

 

 

 

 

इस घटना में वह तथा उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में नीलम चैधरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए शिव नादर विश्वविद्यालय के पास उनकी कार में टक्कर मार दिया। घटना में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई तथा उन्हें चोट आई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय