Saturday, April 12, 2025

कैराना में अपर आयुक्त ने गौशालाओं का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

कैराना। अपर आयुक्त सहारनपुर ने कैराना व कांधला क्षेत्र में सरकारी खर्च से संचालित अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने मातहतों को गोवंशों के सर्दी से बचाव तथा सफाई-व्यवस्था दुरुस्त रखे जाने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को अपर आयुक्त सहारनपुर सुरेन्द्र राम कैराना पहुंचे। जहां पर वह एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव को साथ लेकर अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों के निरीक्षण पर निकल पड़े। अपर आयुक्त ने कैराना ब्लॉक क्षेत्र के गांव अलीपुर, जंधेड़ी, गंदराऊ, रामड़ा व तीतरवाड़ा में स्थित अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों का गहन निरीक्षण किया।
उन्होंने कांधला ब्लॉक क्षेत्र के गांव इस्सोपुर टील, नाला, लिसाढ़, असदपुर ज़िडाना व गुर्जरपुर की सरकारी गोशालाओं में भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अपर आयुक्त ने मौके पर मौजूद केयर टेकर से गोवंशों के लिए किये जाने वाले हरे चारे के प्रबंध के बारे में जानकारी हासिल की।
साथ ही, मातहतों को गोवंशों को सर्दी से बचाव के लिए विशेष ध्यान रखने को कहा। अपर आयुक्त ने गोवंशों को अपने हाथों से गुड़ भी खिलाया। उन्होंने गोवंशों के बैठने वाली जगह पर सफाई-व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान बीडीओ जितेंद्र कुमार मिश्रा, नायब तहसीलदार गौरव सांगवान, पंचायत सचिव वसीम अहमद, आरिफ प्रधान आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :  शामली में असंगठित क्षेत्र के कामगारों से ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने की अपील
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय