Tuesday, March 4, 2025

सप्ताह में 90 घंटे काम करने की सलाह अव्यवहारिक: अखिलेश

लखनऊ- समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सप्ताह में 90 घंटे काम करने की सलाह को अव्यवहारिक करार देते हुये कहा कि आज जो लोग युवाओं को यह सलाह दे रहे हैं, वह दिल पर हाथ रखकर बताएं कि यह विचार उन्हें तब क्यों नहीं आया था। जब वह युवा थे और आया भी था तो क्यों नहीं किया।

इलाहाबादिया को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी पॉडकास्ट फिर शुरू करने की अनुमति

श्री यादव ने सोमवार को कहा कि जो लोग एम्प्लॉयीज़ को 90 घंटे काम करने की सलाह दे रहे हैं, कहीं वह इंसान की जगह रोबोट की बात तो नहीं कर रहे हैं, क्योंकि इंसान तो जज़्बात और परिवार के साथ जीना चाहता है। सलाह देने वाले भूल गये कि मनोरंजन और फ़िल्म उद्योग भी अरबों रुपए इकोनॉमी में जोड़ता है। यह लोग शायद नहीं जानते हैं कि एंटरटेनमेंट से लोग रिफ़्रेश्ड, रिवाइव्ड और री-एनर्जाइज़्ड फ़ील करते हैं, जिससे वर्किंग क्वॉलिटी बेटर होती है।

विपरीत परिस्थितियों में धैर्य से काम करने की चुनौती को करना होगा स्वीकार: योगी

उन्होने कहा कि यह लोग न भूलें कि युवाओं के सिर्फ़ हाथ-पैर या शरीर नहीं, एक दिल भी होता है जो खुलकर जीना चाहता है और बात घंटों काम करने की नहीं होती बल्कि दिल लगाकर काम करने की होती है। क्वांटिटी नहीं, क्वॉलिटी ऑफ़ वर्क सबसे ज़रूरी होता है। सच तो यह है कि युवाओं की रात-दिन की मेहनत का सबसे ज़्यादा लाभ सबसे ऊपर बैठे हुए लोगों को बैठे-बिठाए मिलता है, इसीलिए ऐसे कुछ लोग ‘90 घंटे काम करने’ जैसी इंप्रैक्टिकल सलाह देते हैं।

मुज़फ्फरनगर के मंसूरपुर में गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक के पलटने से 2 युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सपा अध्यक्ष ने कहा कि आज जो लोग युवाओं को यह सलाह दे रहे हैं, वह दिल पर हाथ रखकर बताएं कि यह विचार उन्हें तब क्यों नहीं आया था। जब वह युवा थे और आया भी था तो क्यों नहीं किया। अगर उन्होंने अपने समय में 90 घंटे काम किया भी था तो फिर आज हम इतने कम ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी तक ही क्यों पहुँचे।

मुज़फ्फरनगर में ब्यूटी पार्लर गई युवती का दिनदहाड़े अपहरण का प्रयास, तीन युवक गिरफ्तार

श्री यादव ने कहा कि वर्क एंड लाइफ़ का बैलेंस ही मानसिक रूप से एक ऐसा स्वस्थ वातावरण बना सकता है, जहाँ युवा क्रिएटिव और प्रॉडक्टिव होकर सही मायने में देश और दुनिया को और बेहतर बना सकते हैं। जिसकी नाव में छेद हो उसकी नाव डूबनी ही डूबनी है। उसे तैरने की सलाह देने का कोई मतलब नहीं है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय