नयी दिल्ली। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने वैश्विक कॅरियर विकास संगठन, एम्प्लॉयबिलिटी डॉट लाइफ के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस समझौते का मकसद है कि कॅरियर एज्युकेशन में अनुभव को जोड़कर रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराये
सकें और साथ ही बदलती कार्यसंस्कृति और कार्यस्थल की जरूरत को पूरा किया जा सके।
यह समझौता एआईसीटीई संस्थानों में विद्यार्थियों और अध्यापकों के लिए ऑनलाइन कॅरियर डेवलपमेंट के अवसर
बढ़ाएगा। एमओयू में आने वाले समय के लिए कार्यस्थल तैयार करने, डिजिटल इकोनॉमी से जुड़ी जरूरत के हिसाब
युवा तैयार करने पर अधिक जोर दिया गया है।
एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर टी जी सीताराम ने इस एमओयू को लेकर कहा कि विद्यार्थियों और हितधारकों को भविष्य की नौकरियों के लिए तैयार करना हमारा लक्ष्य है। बदलते कार्यस्थल की जरूरतों को पूरा करने के लिए शिक्षा और कौशल में अनुभव को जोड़ बेहतर युवा तैयार होंगे। उद्योगों के सामने बदलती जरूरत को पूरा करने वाले युवा न मिलना आज एक समस्या है, जो आने वाले दिनों में पूरी हो सकेगी।
एम्प्लॉयबिलिटीडॉटलाइफ के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुप्रियो चौधरी ने इस अवसर पर कहा,
“ एंप्लॉयबिलिटी डॉट लाइफ डिजिटल डेवलपपमेंट का लाभ कैसे उद्योगों को मिले, दुनिया की तकनीक के साथ काम करने वाले दिए जाएं, इस पर काम करेगा। एआईसीटीई के साथ काम करके, हम न केवल देश के विद्यार्थियों को भविष्य की सुरक्षा देने वाली शिक्षा दे सकेंगे, बल्कि इससे डिजिटल इकॉनामी के लिए विश्व स्तरीय समाधान भी होगा। ”
कार्यकारी उपाध्यक्ष, एम्प्लॉयबिलिटीडॉटलाइफ के कार्यकारी उपाध्यक्ष राजा दासगुप्ता ने कहा,“ एआईसीटीई के साथ
हमारा समझौता देशभर के शिक्षण संस्थानों को मदद करेगा और भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दृष्टिकोण को
साकार करने में मदद करेगा। ”