Tuesday, April 1, 2025

बिहार में दिवाली पर कई शहरों में वायु गुणवत्ता ‘खराब’

पटना। बिहार में रविवार को धूमधाम से दिवाली मनाई गई, लेकिन प्रदेश के कई शहरों की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई।

हालांकि, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जिला प्रशासन को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रदूषण रोकने के लिए कानूनों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के दैनिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) द्वारा रविवार की शाम 4 बजे जारी बुलेटिन के मुताबिक, बिहार की राजधानी पटना का एक्यूआई 336 था। इसी तरह आरा का एक्यूआई 395 तथा भागलपुर और छपरा का एक्यूआई 324 तक रहा।

इसके अलावा पूर्णिया का 322 तथा राजगीर का 356 एक्यूआई रहा। एक्यूआई 300 से अधिक होने पर वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ मानी जाती है।

इस बीच, हालांकि सरकार द्वारा वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए कई प्रयास भी किए जा रहे हैं लेकिन उसके बाद भी ज्यादा सुधार नहीं दिख रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय