Saturday, March 22, 2025

नोएडा में आकांक्षा समिति ने एचपीवी टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभ, 170 छात्राओं को लगाया टीका

नोएडा। सर्वाइकल कैंसर से छात्राओं को सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से आज आकांक्षा समिति गौतमबुद्ध नगर के तत्वावधान में आईएमए नोएडा के सभागार में एचपीवी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। टीकाकरण अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि आकांक्षा समिति की राज्य अध्यक्ष डा. रश्मि सिंह ने दीप प्रज्वलित कर की। इस दौरान आकांक्षा समिति की जिलाध्यक्ष डा. अंकिता राज, डीएम मनीष कुमार वर्मा एवं सहयोगी संस्था एईपीसी अध्यक्ष ललित ठकराल, फेलिक्स अस्पताल से डा. डीके गुप्ता, एनएईसी नोएडा डा. वीके सिंह, आईएमए से सुनील अवाना एवं संकल्प कैंसर केयर फाउंडेशन, रोटरी क्लब रोटरी के पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

 

गाजियाबाद में राम कथा की कलश यात्रा में बवाल, विधायक के कपड़े फटे, धरने पर बैठे विधायक, कमिश्नर व मुख्य सचिव को चेतावनी

 

एचपीवी टीकाकरण अभियान के शुभारंभ अवसर पर डा. रश्मि सिंह ने एचपीवी टीकाकरण के संबंध में छात्राओं को विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया कि एचपीवी टीकाकरण कराने से सर्वाइकल कैंसर से बचा जा सकता है। यह टीका 9 वर्ष से 26 वर्ष तक की लड़कियों को लगाया जाता है। आप इस संबंध में अन्य लोगों को भी जागरूक करें कि वह भी इस टीके को अपनी बेटियों को अवश्य लगवायें, ताकि सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारी से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि यह टीकाकरण बिल्कुल सुरक्षित है। उन्होंने यह भी बताया कि आकांक्षा समिति द्वारा जनपद में 9 से 28 आयु की बालिकाओं के लिए विभिन्न संस्था के सहयोग से एवं सीएसआर के माध्यम से सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए विशेष प्रयास किया जायेगा।

IAS अभिषेक प्रकाश सस्पेंड, घूसकांड में CM ने की बड़ी कार्रवाई, मेरठ का दलाल भी गिरफ्तार

 

 

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने इस दौरान छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के विषय में जानकारी देते हुए इससे किस प्रकार बचा जा सकता है, इसकी पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं से कहा कि आप अपनी सहेलियों एवं सगे संबंधियों को भी इसके संबंध में जागरूक बनाते हुए उनको टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।

 

यूपी में कांग्रेस ने किया 133 अध्यक्षों का एलान, सतपाल मुज़फ्फरनगर जिलाध्यक्ष, रंजन मित्तल शहर अध्यक्ष बने

 

आकांक्षा समिति की जिलाध्यक्षा डा. अंकिता राज ने सर्वाइकल कैंसर के विषय में विस्तार से बताया और कहा कि एचपीवी टीकाकरण से सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा इसीलिए आप भी अपने स्तर से इसका प्रचार करते हुए लोगों को इसके लिए प्रेरित करें।
इस मौके पर डा. रश्मि सिंह द्वारा टीकाकरण का शुभारम्भ किया। उन्होंने छात्राओं को न्यूट्रीशन सप्लीमेंट किट एवं सेनेटरी पैड भी वितरित किये। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रेनू अग्रवाल ने बताया कि एचपीवी टीकाकरण अभियान के तहत आज आईएमए भवन नोएडा में लगभग 200 छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 170 छात्राओं को एचपीवी का टीका लगाया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रेनू अग्रवाल, सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानन्द मिश्र, उप जिला अधिकारी अनुज नेहरा, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. धर्मवीर सिंह, जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ डा. श्वेता खुराना सहित अन्य उपस्थित रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय