शामली। डिप्टी कलेक्टर/जिला प्रोबेशन अधिकारी हामिद हुसैन ने जानकारी दी कि 19 मार्च 2025 की रात्री को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 को ग्राम खेड़ी करमू से एक अज्ञात बालक प्राप्त हुआ। संबंधित थाने के माध्यम से बालक का मेडिकल कराया गया और जी.डी. दर्ज करने के बाद उसे चाइल्ड हेल्पलाइन में आश्रय दिया गया।
बालक की काउंसलिंग के दौरान उसने अपने बारे में बताने में असमर्थता जाहिर की। 20 मार्च को चाइल्ड हेल्पलाइन के केस वर्कर ने उसे न्यायपीठ बाल कल्याण समिति, शामली के समक्ष प्रस्तुत किया। समिति ने चाइल्ड हेल्पलाइन को बालक के परिजनों की तलाश के निर्देश दिए। बालक की फोटो व्हाट्सएप के माध्यम से साझा की गई, जिससे परिजनों का पता चला।
गाजीपुर: जेल के अंदर पीसीओ मामले में बड़ी कार्रवाई, जेल अधीक्षक निलंबित
21 मार्च को बालक और उसके परिजनों को दोबारा समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बाल संरक्षण इकाई की काउंसलिंग के बाद बाल कल्याण समिति ने बालक मोहम्मद तौफिक पुत्र साजिद को उसकी नानी हसीना पत्नी शमशाद, निवासी यमुनानगर के संरक्षण में सौंप दिया।