नई दिल्ली। एक हैरान करने वाली घटना में, फ्लाइट के यात्रियों ने सफर के दौरान अपने साथ एक मृत यात्री के होने का अनुभव किया। उड़ान के बीच में यात्री की तबीयत बिगड़ी और उसे बचाने की कोशिशें नाकाम रहीं। विमान के गंतव्य पर पहुंचने तक यात्री का शव सीट पर ही मौजूद रहा, जिससे सहयात्रियों में बेचैनी फैल गई। एयरलाइन ने घटना की पुष्टि करते हुए दुख जताया और आवश्यक जांच के आदेश दिए हैं।